हजारी खेड़ा: हाईवे पर फिर हादसा जाम लगा, आरटीओ की चल रही थी जांच
भीलवाड़ा बीएचएन। पुर बाइपास पर बुधवार सुबह हजारी खेड़ा के निकट एक बार फिर हादसा हुआ है। परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर एक टैंकर आगे खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जबकि आगे वाला वाहन हादसे के बाद फरार हो गया। घायल चालक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब परिवहन विभाग हादसे का कारण बना है। पूर्व में भी कई बाद ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें परिवहन विभाग के गार्डों की जान तक जा चुकी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न तो परिवहन विभाग और न ही पुलिस और प्रशासन कुछ कर पाया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें