हजारी खेड़ा: हाईवे पर फिर हादसा जाम लगा, आरटीओ की चल रही थी जांच


   भीलवाड़ा बीएचएन।  पुर बाइपास पर बुधवार सुबह हजारी खेड़ा के निकट एक बार फिर हादसा हुआ है। परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर एक टैंकर आगे खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जबकि आगे वाला वाहन हादसे के बाद फरार हो गया। घायल चालक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब परिवहन विभाग हादसे का कारण बना है। पूर्व में भी कई बाद ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें परिवहन विभाग के गार्डों की जान तक जा चुकी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न तो परिवहन विभाग और न ही पुलिस और प्रशासन कुछ कर पाया है।  
पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि आरटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक के नेतृत्व में बुधवार को परिवहन दस्ता हजारीखेड़ा में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रहा था। बुधवार सुबह इस चेकपोस्ट पर एक वाहन खड़ा था। इसी दौरान मांडल की ओर से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहे खाली टैंकर को परिवहन दस्ते के अचानक रुवाने से यह टैंकर वहां खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में टैंकर का चालक घायल हो गया। जबकि वह वाहन वहां से चला गया, जिसके पीछे टैंकर भिड़ा। घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पुर थाने के एएसआई बी.सिंह ने कहा कि चालक के बयान दर्ज होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि हादसा क्यूं और कैसे हुआ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत