पाइपलाइन टूटने से हजारों लीटर पानी यूं ही बह रहा, जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही

गंगापुर मोना शर्मा
एक ओर तो गर्मी और उस पर पानी की किल्लत का कस्बावासी सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वार्ड 3 में पाइपलाइन टूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है।
कस्बावासी रामचंद्र, हीरालाल ने बताया कि कस्बे में पांच दिन में एक बार जलापूर्ति की जा रही है। इसके चलते लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही के चलते पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी मंगलवार को सप्लाई खोलते ही व्यर्थ बहने लगा। आधे घंटे तक चली सप्लाई के दौरान क्षतिग्रस्त लाइन से पानी व्यर्थ ही बहता रहा। विभाग की अनदेखी के चलते वार्ड नंबर 3 में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से निकल रहे पानी के फव्वारों से मोहल्लेवासियों ने पानी भरने का कार्य शुरू कर दिया। देखते ही देखते क्षतिग्रस्त लाइन के निकट मोहल्ले वासियों की व्यर्थ बह रहे पानी को भरने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की सूचना भी दी गई लेकिन पेयजल की सप्लाई चलने के दौरान व्यर्थ बह रहे पानी व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने की जहमत कर्मचारियों ने नहीं उठाई। जिसके कारण आधे घंटे मोहल्ले में दी गई पेयजल की सप्लाई के दौरान हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहा।
वहीं जलदाय विभाग सहायक अभियंता बकसू राम गुर्जर ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार