भाजपा व हिंदू संगठनों का धरना शुरू, विधायक अवस्थी बोले- एक दिन सभी कांग्रेस कार्यालय मदरसे बन जाएंगे

 


अग्रवाल बोले- एसआईटी एआईटी बन कर रही सरकार के लिए काम, तेली ने पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
भीलवाड़ा नागेन्द्र सिंह/संपत माली

बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड में भाजपा और हिंदू संगठन मुख्य आरोपियों व षड़यंत्रकारियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज से जिला कलेक्टर कार्यालय के निकट विधायक वि_लशंकर अवस्थी के नेतृत्व में बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं। धरने को विधायक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
सभी कांग्रेस कार्यालय एक दिन मदरसे बन जाएंगे: अवस्थी
धरने को संबोधित करते हुए शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह सांप्रदायिक मामलों में सरकार के दबाव में पुलिस जिस तरह कार्रवाई कर रही है, उससे लगता है कि एक दिन सभी कांग्रेस कार्यालय मदरसे बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार को सभी को एक समान समझना चाहिए। यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है। कलेक्टर और एसपी हमारे मुंह के सामने तो सही बात, सही बात कहते हैं और पीठ फेरते ही उसी ढर्रे पर चलने लगते हैं। इससे लगता है कि अफसरों पर सरकार का दबाव है। विधायक अवस्थी ने कहा कि हमने पहले भी धरना दिया था जिस पर स्वयं सीएम को भीलवाड़ा आना पड़ा था। अभी तक हमारे नाम 51 दिन धरने का रिकॉर्ड है। इस बार हम 101, 201 या 301 दिन के धरने की मानसिकता को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग भी है कि भीलवाड़ा जिले में अब तक ऐसी जो घटनाएं हुई हैं, उनकी विशेष दल बनाकर जांच कराई जाए। उन्होंने आदर्श हत्याकांड में एक कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा कि पुलिस को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करनी चाहिए।
एसआईटी एआईटी बनकर सरकार के लिए कर रही काम: अग्रवाल

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में हुई सांप्रदायिक घटनाओं की जांच के लिए सीएम अशोक गहलोत ने एसआईटी से जांच कराने का निर्णय लिया है। अग्रवाल ने कहा कि एसआईटी असल में एआईटी (अशोक गहलोत इंवेस्टीगेशन टीम) है, जो सरकार की मंशानुरूप काम करेगी। उन्होंने करजालिया के सत्यनारायण मर्डर का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय तत्कालीन एसपी ने नाबालिगों को डिटेन कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी लेकिन उस समय प्रदेश के होम मिनिस्टिर गुलाबचंद कटारिया ने इस्तीफा देने की बात कहते हुए मामले की जांच करवाई और मुख्य आरोपियों को सजा दिलवाई। उन्होंने पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। न्याय के लिए प्रशासन जिस तरह की भाषा में समझेगा हमें उस तरह की भाषा में समझाना आता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाकर पाबंद करके हिंदू चेतना को दबाने का प्रयास कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हत्या जैसे मामले में न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़े इसके लिए वर्तमान प्रशासन व पुलिस व्यवस्था को शर्म आनी चाहिए।
पुलिस पैसा खाकर आरोपियों को बचा रही: तेली
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने पुलिस अधिकारियों पर पैसा खाकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 10 मई को आदर्श की हत्या के बाद उसी रात पुलिस को नामजद रिपोर्ट दी गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस मुख्य आरोपी के घर पहुंची। उसे गाड़ी में बैठाया लेकिन रास्ते में भ्रष्टाचार कर उसे थाने नहीं लाई। इसके बाद कांग्रेस का एक नेता एक अन्य आरोपी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा और आधे घंटे तक पुलिस अधिकारियों से बात कर आरोपी को अपने साथ ले गया। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस आरोपियों व षड़यंत्रकारियों से मिली हुई है।
भाजपा व हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि-कार्यकर्ता धरने में मौजूद
धरने में सौ से ज्यादा भाजपा व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद हैं। इनमें विधायक वि_लशंकर अवस्थी के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, सभापति राकेश पाठक, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा, बजरंग दल के गणेश प्रजापत, विजय ओझा, विश्व हिंदू परिषद के सुरेश गोयल, सुभाष बाहेती के साथ ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना