समर्थन मूल्य से ज्यादा किसानों को बाजार में मिल रहे सरसों के दाम, मंडी से फेरा मुंह

 


भीलवाड़ा जमनालाल तेली
भीलवाड़ा कृषि मंडी स्थित मिर्ची मंडी प्रांगण में चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है लेकिन मंडी के बजाय किसानों को सरसों के भाव बाजार में ज्यादा मिल रहे हैं। इसके चलते किसान मंडी से मुंह फेर रहे हैं।
मंडी के रामेश्वरलाल तेली ने बताया कि मंडी में एक अप्रैल से चना व सरसों की खरीद शुरू होनी थी, जो 25 अप्रैल से शुरू हुई। उन्होंने बताया कि अब तक 4558 बैग चने की खरीद हो चुकी है लेकिन सरसों बेचने वाले किसान मंडी से ज्यादा मूल्य बाजार में मिलने से यहां नहीं आ रहे हैं। 30 जून तक समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद का काम जारी रहेगा। तेली ने बताया कि मंडी में किसानों को चने का भाव 5230 रुपए और सरसों का भाव 5050 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। मंडी में किसान अधिकतम 25 क्विंटल माल बेच सकते हैं। भीलवाड़ा जिले में 11 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। भीलवाड़ा कृषि मंडी में भीलवाड़ा तहसील के किसानों की उपज की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए 25 मार्च को रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किए गए और उम्मीद है कि सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन और खोले जाएंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार