हथियार पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मी घायल

 


भरतपुर । जिले के डीग थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने हथियार पकड़ने के लिए दबिश देने गए पुलिस दल पर गोली चलाई जाने से थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए

 फायरिंग में एसएचओ राजेश पाठक और कांस्टेबल के सिर में छर्रे लगे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया लेकिन वहां से उनको जयपुर रेफर कर दिया गया। अब इनका का इलाज एसएमएस अस्पताल जयपुर में चल रहा है।डीग कोतवाली पुलिस इकलेरा गांव में शुक्रवार रात अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई करने के गई थी। जैसे ही पुलिस की टीम ने सुनहरी ठाकुर के घर पर दबिश दी, उधर से परिजनों ने फायरिंग कर दी। जिसमें कांस्टेबल जीतू की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि सुनहरी ठाकुर एक हिस्ट्रीशीटर है। सुनहरी अवैध हथियार बेचने, चोरी के वाहन बेचने सहित तरह के अवैध कारोबार करता है। सुनहरी के बच्चे भी इस कारोबार में उसका साथ देते हैं। बताया जा रहा है कि जब पुलिस दबिश देने गई थी, तब एक सुनहरी का बेटा अमित ने पुलिस पर फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही एसपी श्याम सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जिले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों ओर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने आरोपी के घर खड़े एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत