कोयला भरकर जा रही मालगाड़ी में आग
बीना. कोयला भरकर जा रही एक मालगाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, आग कहीं भयानक रूप नहीं ले ले, इसलिए नगर पालिका के फायर फाईटर भी बुलाए गए, लेकिन जब उनसे भी आग पर नियंत्रण नहीं हो सका तो मालगाड़ी के कुछ डिब्बे काटकर अलग कर दिए गए, ये तो अच्छा है ये हादसा उस जगह हुआ, जहां से रेलवे स्टेशन नजदीक था, इस कारण सभी संसाधन उपलब्ध हो गए, अन्यथा चलती ट्रेन की आग बुझाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। जानकारी के अनुसार कोयला भरकर जा रही एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई, आग लगने के बाद मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन के समीप रोका गया, इस बात की जानकारी तत्काल विभाग में दी गई, जिससे आग बुझाने के प्रयास तेज हो गए और पूरी टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कई प्रयास के बाद भी जब आग नहीं बुझी तो काटकर बोगी को काटकर अलग कर दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें