लेकसिटी के ताज में रुकेंगे सोनिया-राहुल-प्रियंका:उदयपुर में जुटेगी कांग्रेस की टॉप लीडरशिप, तीन दिन होगी पार्टी के स्वास्थ्य पर चर्चा

 

उदयपुर। राजस्थान में कांग्रेस एक बार फिर से एकजुटता दिखाने की तैयारी में हैं। लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस अंदरूनी खींचतान से भी परेशान है। फिलहाल केवल दो राज्यों में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। राजस्थान को पार्टी आलाकमान मजबूत गढ़ के तौर पर देखता है इसलिए बड़े आयोजन की जिम्मेदारी गहलोत को दी जाती है। चिंतन शिविर से पहले जयपुर में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ महारैली भी कर चुकी है। इसमें भी सोनिया व प्रियंका गांधी शामिल हुई थीं।

लेकसिटी उदयपुर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बुधवार को शिविर की तैयारियों को देखने को लिए यहां पहुंचे। सीएम गहलोत ने केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ चिंतन शिविर के लिए लोकेशन देखी। इसके बाद तय हुआ कि 13-15 मई तक होने वाले शिविर की बैठक ताज अरावली में होंगी। उदयपुर में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी इतना बड़ा आयोजन कर रही है। चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे।

गहलोत ने नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं। दिनभर ताज और अनंता में हॉल और कमरे देखने के बाद रात को गहलोत ने संभाग के सभी विधायकों, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, सांसद का चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी और डीसीसी अध्यक्षों के साथ बैठक की।

बुकिंग के चलते कैंसिल किया
शिविर में होने वाली बैठकों के लिए पहले ताज अरावली तय हुआ। लेकिन, जब सीएम अनंता आए तो उन्हें यह ज्यादा पसंद आया। इस दौरान अनंता में पहले से एक बुकिंग थी। अनंता प्रबंधन से बात की तो वो बुकिंग शिफ्ट करने को भी तैयार हो गया। मगर गहलोत ने यह कहकर वेन्यू को कैंसिल कर दिया कि वे जिनकी बुकिंग है उन्हें परेशान नहीं करना चाहते।

450 कमरे बुक किए गए हैं
कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए 450 कमरे बुक किए गए हैं। सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के लिए बुकिंग ताज अरावली में की गई है। वहीं बाकी नेता रिसोर्ट और होटल में रुकेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद वेणुगोपाल बुधवार रात की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत