आग उगलने वाली धूप में भी फिट रखें अपनी गाड़ी! फॉलो करें ये आसान टिप्स

 

ऑटो डेस्क। भारत में मई और जून में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। इस मौसम में खुद के साथ-साथ अपनी गाड़ी का देखभाल रखना बेहद जरूरी है। कई बार बढ़ते टंप्रेचर के चलते गाड़ी का रंग उड़ने लगता है, यहां तक कि कई बार तेज टंप्रेचर के चलते टायर भी फटने के चांस अधिक हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में गाड़ी चलाने से पहले इन टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है।

वैक्स कोटिंग से चमकाएं अपनी गाड़ी

गर्मियों के मौसम में पारा काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण गाड़ियों का धूप में रंग उतरने लगता है। इसलिए हर एक व्यक्ति को अपनी गाड़ियों में वैक्स कोटिंग जरूर करनी चाहिए, इससे गाड़ी की चमक तो बढ़ती ही है, साथ ही साथ यह हवा, पानी, धूल और धूप से भी कार की बॉडी को दूर रखने में मदद करता है। अपनी कार के रंग को उड़ने से बचाने के लिए वैक्सिंग एक अच्छा तरीका हो सकता है क्योंकि यह अत्यधिक ताप को रोकता है। वैक्स कार पॉलिश की चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने में भी मदद करता है।

चेक करें वायरिंग

ज्यादा हिट के चलते गाड़ी की वायरिंग में खराबी आने लगती है। गर्मियों का असर कार की वायरिंग पर भी पड़ता है और ये खराब होने लगते हैं। ऐसे में आपको समय रहते लोकल मकैनिक से अपनी कार की वायरिंग की जांच जरूर करवानी चाहिए और पुराने हो चुके वायर्स को भी बदलवा देना चाहिए, ताकि यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी न हो।

टायर प्रेशर को करते रहें चेक

गर्मियों के मौसम में गाड़ी के टायर का खास देखभाल करना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में गर्मी कारण टायर जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए वाहन मालिक समय दर समय अपनी गाड़ी के टायर का प्रेशर जरूर चेक करवाते रहें। आपके टायर में अगर कोई भी खराबी है तो उन्हें तुरंत बदलवाएं नहीं तो गर्मी के कारण फटने का खतरा बढ़ जाता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत