किरोड़ीलाल को प्रताड़ित करने के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा ने फूंका सीएम का पुतला

 


भीलवाड़ा संपत माली
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सरकार द्वारा प्रताड़ित करने व आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता और सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। वे कहीं भी जाते हैं तो पुलिस उनके आगे-पीछे घूमती है। वे कहीं भी जाते हैं तो पुलिस उनके पीछे लगी रहती है। उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा ने रीट मामले को पूरी तरह उजागर किया। वे उदयपुर किसी निजी कार्य से गए तो पुलिस ने उन्हें होटल में नजरबंद कर दिया और पुलिस अधिकारियों के साथ उन्हें जयपुर पहुंचाया गया। मीणा ने कहा कि सरकार के इस कृत्य के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर सीएम गहलोत का पुतला फूंका गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि डॉ. मीणा सहित आदिवासी समाज के साथ अत्याचार बंद किया जाए। तीन दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।   
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत