कर्नाटक में मस्जिद पर लगाया भगवा झंडा:एक सप्ताह में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की दूसरी कोशिश, पहले चर्च पर लगाया था झंडा
कर्नाटक में पहले हिजाब और उसके बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान देने के विवाद के बाद लगातार धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें जारी हैं। बेलगावी जिले की एक मस्जिद की मीनार पर बुधवार को कुछ असामाजिक लोगों ने भगवा झंडा लगा दिया। मुस्लिम समाज ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नमाज पढ़ने पहुंचे तो दिखाई दिया झंडा हालांकि इलाके के हिंदू और मुस्लिम पक्ष के समझदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर माहौल बिगड़ने से बचा लिया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि इलाके में शांति बनी हुई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। इसकी जांच कर अपराधियों का पता लगाया जाएगा। पिछले सप्ताह चर्च पर फहराया था भगवा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें