जेठानी से खुन्नस, भतीजे को टंकी में डुबोकर मारा
कोटा। कोटा में एक मासूम की हुई रहस्यमयी मौत का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी चाची को गिरफ्तार किया है। करीब 15 दिन पहले डेढ़ साल के मासूम का शव घर के पानी टंकी में मिला था। परिवार की मांग के बाद कब्रिस्तान में दफनाए गए बच्चे का शव भी बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था। शहर के रामपुरा थाना स्थित लाडपुरा कस्बे के करबला क्षेत्र में डेढ़ साल के अबीर की हत्या के आरोप में उसकी चाची सोबिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोबिया परिवार की सबसे छोटी बहू है। सूत्रों के अनुसार सोबिया ने कुछ रिश्तेदार युवकों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। साजिश रचने के बाद अबीर को छत पर रखी 500 लीटर की पानी की टंकी में डालकर ढक्कन बंद कर दिया। पुलिस के लिए ये ब्लाइंड मर्डर सुलझाना पहेली बना हुआ था। क्योंकि घटना के समय केवल महिलाएं ही घर पर मौजूद थी। पहले भी हुआ था बच्चे पर हमला इस बात पर थी खुन्नस ये था मामला खोदकर निकाला गया शव |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें