पुष्पा के कत्ल में काम ली कुल्हाड़ी बरामद, पति को भेजा जेल

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दाता नीलावरी गांव की पुष्पा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पति की निशानदेही से पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल पुष्पा से मारपीट करने में किया गया। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि दाता नीलावरी निवासी उदयलाल पुत्र सोहन बलाई ने पिछले दिनों पत्नी पुष्पा के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । पुष्पा को उदयपुर ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह पुष्पा की मौत हो गई थी।  
 लुहारिया निवासी और मृतका की बुआ के बेटे गोपाल बलाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसमें गोपाल ने बताया था कि उसकी बहन पुष्पा की शादी करीब 12 साल पहले उदयलाल बलाई के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। पुष्पा से आये दिन उसका पति झगड़ा करता है।  गोपाल, चरित्र पर शंका कर उसे प्रताडि़त करता था। गुरुवार को पुष्पा ने पीहर फोन कर पति के द्वारा झगड़ा और मारपीट करने की बात कही थी।  शुक्रवार सुबह रिश्तेदारों से पीहर पक्ष को पुष्पा की मौत की सूचना मिली।  पुलिस ने गोपाल की रिपोर्ट पर आरोपित पति उदयलाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने उदयलाल से पूछताछ कर पुष्पा की हत्या में काम ली कुल्हाड़ी बरामद कर ली। थाना प्रभारी का कहना है कि इसी कुल्हाड़ी पर लगे डंडे से पुष्पा के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा