आदर्श हत्याकांड: मांगें नहीं मानी गईं तो तीन जून को कलेक्ट्रेट का घेराव

 


भीलवाड़ा संपत माली
आदर्श हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने, दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन या बर्खास्तगी सहित मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास दिए जा रहे बेमियादी धरने के सातवें दिन विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने घोषणा की है कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में तीन जून को जिलेभर के सभी भाजपा प्रतिनिधि व कार्यकर्ता सहित हिंदू संगठनों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

इससे पूर्व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल धरने को समर्थन देने पहुंचे और कहा कि जब तक आदर्श हत्याकांड में मामले में रखी गई मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से रतनलाल जाट व रूपलाल जाट के नेतृत्व में भी भाजपाई धरनास्थल पहुंचे और समर्थन दिया।
धरने में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान गोविंद सरगरा, पुरुषोत्तम बैरवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह बेलवा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, डॉ. बलराम चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गोपाल चरण सिसोदिया, अशोक तलायच, नंदलाल गुर्जर, बलवीर सिंह, राजकुमार  आचलिया, रघुवीर सिंह जोगराज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल, दयाराम, एसी मोर्चा के अविनाश जीनगर, नटवर सोलंकी, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग