आदर्श हत्याकांड: मांगें नहीं मानी गईं तो तीन जून को कलेक्ट्रेट का घेराव

 


भीलवाड़ा संपत माली
आदर्श हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने, दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन या बर्खास्तगी सहित मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास दिए जा रहे बेमियादी धरने के सातवें दिन विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने घोषणा की है कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में तीन जून को जिलेभर के सभी भाजपा प्रतिनिधि व कार्यकर्ता सहित हिंदू संगठनों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

इससे पूर्व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल धरने को समर्थन देने पहुंचे और कहा कि जब तक आदर्श हत्याकांड में मामले में रखी गई मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से रतनलाल जाट व रूपलाल जाट के नेतृत्व में भी भाजपाई धरनास्थल पहुंचे और समर्थन दिया।
धरने में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान गोविंद सरगरा, पुरुषोत्तम बैरवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह बेलवा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, डॉ. बलराम चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गोपाल चरण सिसोदिया, अशोक तलायच, नंदलाल गुर्जर, बलवीर सिंह, राजकुमार  आचलिया, रघुवीर सिंह जोगराज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल, दयाराम, एसी मोर्चा के अविनाश जीनगर, नटवर सोलंकी, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत