आदर्श हत्याकांड: धरने के पांचवें दिन बोले अवस्थी, आज मांगें नहीं मानीं तो प्रदेशभर में फैलेगा आंदोलन

 


भीलवाड़ा संपत माली
अदर्श हत्याकांड को लेकर पांच दिनों से हिंदू संगठन और भाजपा का धरना कलेक्ट्रेट पर जारी है। लेकिन अभी तक मांगें नहीं मानी गई हैं। मांगों को लेकर आज शाम प्रशासन के साथ बैठक होनी है। बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी अगले कुछ दिनों में धरने में शामिल होकर इसे गति देंगे।
धरने का नेतृत्व कर रहे विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने सोमवार को बीएचएन से बातचीत करते हुए बताया कि आदर्श तापड़िया की हत्या के मामले में अब तक मांगें नहीं मानी गई हैं, इसके चलते आंदोलन दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है और इसे जिलेभर से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज शाम प्रशासन ने बातचीत के लिए बुलाया है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को जिले से बाहर शुरू किया जाएगा और संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अवस्थी ने कहा कि अब तक प्रशासन ने मुआवजा भी उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का वादा था और वादों का क्या...।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि आदर्श हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी तथा इसमें लीपापोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन अब जिले में पहुंच चुका है। उन्होंने चेताया कि अभी भी प्रशासन के पास समय है। उन्होंने कहा कि दोषी आरोपियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेताया कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो यह आंदोलन मेवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही कई नेता इस धरने को समर्थन देने यहां पहुंचेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर शांतिभंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका पर्दाफाश हो चुका है।
बजरंग दल के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है। सभी जातियों के लोग यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है। अगर प्रशासन मांगों को नहीं मानता है तो फिर भगत सिंह, चंद्रशेखर की तर्ज पर आंदोलन चलेगा और सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रजापत ने कहा कि इस आंदोलन के खिलाफ आज कुछ संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जो सोची समझी साजिश और हिंदू संगठनों में फूट डालने का प्रयास है। पिछले समय में जो हत्याएं हुई हैं उनकी भी सीबीआई जांच हो। विहिप हिंदू समाज के लिए 24 घंटे तैयार रहता है।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि आज जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरने को समर्थन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की आग पूरे प्रदेश में फैलेगी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज