महिला गई थी अस्पताल, दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा, श्वान को बेहोश कर ले उड़े आभूषण और नकदी

बैरां भैरूलाल गुर्जर
रायला थाना क्षेत्र के बैरां गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान पर धावा बोल चोर सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी चुराकर फरार हो गए। वारदात आधे घंटे के अंदर हुई। मकान मालकिन दवा लेने अस्पताल गई थी और घर में श्वान बंधा था जिसे चोरों ने बेहोश कर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार वारदात बैरां निवासी भैरू पुत्र चंपा गुर्जर के घर सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई। भैरू फैक्ट्री में मजदूरी पर गया था। बेटा 8वीं की परीक्षा देने स्कूल गया था। भैरू की पत्नी तारा देवी दवा लेने अस्पताल चली गई। चोरों ने सूने मकान के पीछे से मकान में प्रवेश किया और अंदर का दरवाजा तोड़ दिया। घर के आंगन में श्वान बंधा था। चोरों ने श्वान के सिर पर चोट मारी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़ा और एक कमरे में रखी अलमारी को अंट लगाकर खोला और उसमें रखे 12 तोला सोने के जेवर (रकड़ी, दो अंगूठी और सोने की चैन), आधा किलो चांदी (दो जोड़ी पायजेब) और 6 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। इस दौरान चोरों ने एक कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया।
आधे घंटे में दिया वारदात को अंजाम, एक सरिया मौके पर छोड़ गए चोर
तारा देवी ने बताया कि वह अस्पताल दवा लेने गई थी। उसे जाकर लौटने में करीब आधा घंटा लगा। इसी दरम्यान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दौरान अलमारी का ताला तोड़ने के काम में लिया गया एक सरिया चोर मौके पर ही छोड़ गए। सूचना देने पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
श्वान भौंके नहीं, इसलिए कर दिया बेहोश
घर के आंगन में बंधे पालतू श्वान को चोरों ने सिर पर चोट मारकर बेहोश कर दिया ताकि वह भौंक नहीं सके। इसके बाद चोरों ने इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा