भीलवाड़ा हुए सांप्रदायिक विवाद की एसआईटी करेगी जांच ,गहलोत ने की घोषणा

 


भीलवाड़ा जयपुर भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश  के करौली व जोधपुर  में हुई सांप्रदायिक घटनाओं की  राज्य सरकार  एसआई टी से जांच कराने के लिये एडीजी विजिलेंस के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया  है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को देश के 7 राज्यों में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा की जांच कराने की चुनौती दी थी। डीजीपी एमएल लाठर ने एक आदेश जारी कर बताया कि करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में गठिक कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की जांच के लिए एडीजी विजिलेंस बीजू जार्ज जोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। इन घटनाओं का आपस में संबंध होने, इनके पीछे किसी प्रकार का षड्यंत्र होने अथवा किसी योजना के अंतर्गत इन स्थानों पर समान रूप से प्रतिकूल परिस्थितियां उत्पन्न करने के संबंध में जांच की जाएगी।एसआईटी में ये अफसर शामिल

डीजीपी एमएल लाठर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांच दल में आईजी अपराध राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक एसओजी गौरव यादव, एएसपी  महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल करौली किशोर बुटोलिया. एसीपी पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय चक्रवती सिंह एवं सीओ सदर भीलवाड़ा रामचंद्र शामिल किए गए है। यह विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट  एक महीने में प्रस्तुत करेगा। इसका नेतृत्व एडीजी जाॅर्ज जोसेफ करेंगे। डीजीपी के अनुसार सांप्रदायिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। दूसरी सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने महाअभियान चला दिया है। पुलिस ने 1169 के खिलाफ कार्रवाई की है। डीजीपी ने उत्पातियों को ढूंढ़-ढ़ूढ़कर पाबंद करने के निर्देश दिए है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत