जिलेभर में मनाई ईद, खुदा की इबादत कर मांगी मुल्क में शांति

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
जिलेभर में आज ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। शहर सहित जिलेभर में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। मौतबीर लोगों की दस्तारबंदी की गई। बच्चों को बड़ों ने ईदी के रूप में नकदी व उपहार दिए। घर-घर खीर व सिवइयां बनाई गई। कोरोना के चलते पिछले दो साल ईद की नमाज घरों में अदा की गई थी। 
गंगापुर से मोना शर्मा ने बताया कि कस्बे सहित सहाड़ा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल फितर का पर्व पारंपरिक तौर तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही रमजान के पाक माह का समापन भी हो गया। ईद उल फितर के पर्व को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र की मस्जिदों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। सदर सिराजुद्दीन शेख ने बताया कि सोमवार को रमजान का तीसरा रोजा रखा गया। मंगलवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर मंगलवार सुबह 7.30 बजे शिवरति दरवाजा स्थित मस्जिद से शहर के मौलाना की सवारी रवाना हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए ईदगाह पहुंची। ईदगाह में ईद उल फितर की मुख्य नमाज अदा की गई। कस्बे सहित अन्य मस्जिदों में, ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई। मस्जिद चौक, ईदगाह के बाहर, मुख्य बाजारों में लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक, उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, सहाड़ा तहसीलदार रतनलाल भील, ईदगाह व मस्जिद चौक पर डेरा डालकर बैठे रहे। वहीं मस्जिद चौक, ईदगाह व जुलूस के मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
अधिकारियों की करवाई दस्तारबंदी 
ईद उल फितर को लेकर सदर सिराजुद्दीन शेख, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष युसूफ मोहम्मद छीपा, पार्षद फकरु खां पठान सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, सहाड़ा तहसीलदार, गंगापुर थाना प्रभारी की दस्तारबंदी करवाई गई।

हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसुरी

रमजान मुबारक के 1 महीने के रोजे रखने के बाद चांद दिखने पर एक मजहबी खुशी के रूप में आज हमीरगढ़ कस्बे में बड़े  हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मनाया गया। आज़ाद नीलगर ने बताया कि ईद जिसके मायने खुशी से होते है। जिसे ईद-उल- फितर कहा जाता है। ईदगाह पर नमाज अदा कर सभी शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारक बाद दी। यह त्यौहार गंगा जमुना तहजीब की मिसाल के रूप में नज़र आया। जानकारी अनुसार कस्बे में नई आबादी मस्जिद से माइक द्वारा नाते - पाक पढ़ते हुए जुलूस रवाना हुआ जो नया बाजार मदीना मस्जिद चौक पंहुचा। वहां सभी समुदाय के लोग एकत्रित हुए। एसडीएम अंशुल आमेरिया व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे जहाँ मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना कमरुज्जमा, नई आबादी मस्जिद के पेश इमाम शाहनवाज रजा,बाबा मोहम्मद अशरफी,हाफ़िज कारी आरिश रजा, का कमेटी के द्वारा दस्तारबंदी की गई। पुष्प वर्षा कर बड़ी शान -ओ - शौकत के साथ मस्जिद चौक से कब्रिस्तान ईदगाह पर पहुंचे,इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व जाप्ता साथ रहा व वीडियो कैमरा, ड्रोन द्वारा निगरानी में जुलुस निकाला गया !पिछले 2 साल बाद भारी संख्या में ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई !ईदगाह पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिनका हमीरगढ़ सरपंच रेखा परिहार को शॉल, व थाना प्रभारी हनुमान राम, वार्ड पंच मुकेश टेलर को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व मुंह मीठा करवा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कमेटी के सदर मुनीर उस्ता, हाजी इस्माईल रंगरेज़, आज़ाद नीलगर, सफी मुग़ल, इक़बाल गौरी, सद्दीक रंगरेज़, कब्रिस्तान कमेटी सदर, पीरू गौरी, तोसीफ गौरी आदि लोग उपस्थित रहे 

शाहपुरा कस्बे में ईद-उल-फितर का त्यौंहार हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। केकड़ी रोड स्थित ईदगाह मैदान में सुबह विशेष नमाज अदा की गई। शहर काजी सैयद शराफत अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करवाकर संपूर्ण देश में अमन-चैन, शांति, सौहार्द तथा वैश्विक महामारी से निजात दिलाने को लेकर दुआ मांगी।  इस दौरान यहां कई लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। समाजजनों ने शहर काजी की दस्तारबंदी भी करवाई। सुरक्षा की दृष्टि से  ईदगाह मैदान व फूलिया गेट इलाके पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना