आदर्श हत्याकांड-छोटे भाई से झगड़े को लेकर उलाहना देना नहीं आया रास, बड़े भाई की चाकू मारकर नाबालिगों ने कर दी हत्या, एक डिटेन
भीलवाड़ा हलचल न्यूज। शहर कोतवाली थाने के शास्त्रीनगर इलाके में मंगलवार रात एक युवक की दो जनों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सरेआम चाकूबाजी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। देर रात पुलिस को मामले में अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद हत्या में शामिल दो में से एक को डिटेन कर लिया, जबकि दूसरे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वारदात में शामिल दोनों ही जने नाबालिग बताये जा रहे हैं। दूसरे के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस जांच से स्थिति साफ हो पायेगी कि ये नाबालिग है या नहीं। छोटे भाई हनी से किया था झगड़ा अस्पताल में जुटे परिजन व परिचित |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें