रोडवेज बस में यात्री के बैग से जेवरात व अन्य सामान चोरी
अजमेर. किशनगढ़-अजमेर के बीच रोडवेज बस में यात्री के बैग से जेवरात व अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीप दर्शन कोलोनी, एच.एम.टी.के पीछे अजमेर हाल मेयो लिंक रोड अजमेर निवासी संजय माईकल पुत्र माईकल फ्रॉसिस ने बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ जयपुर से अजमेर के लिए रोडवेज बस में रवाना हुए। किशनगढ बस स्टेण्ड के पास बस खराब होने के कारण कंडक्टर ने दुसरी बस में बैठा दिया। बस में हमें अलग अलग सीट मिली। 14 वर्षीय बेटे के पास हमारा बैग था। उसके पास बैठे व्यक्ति के पास बैग रखा हुआ था। एक व्यक्ति मेरे पास बैठा था, उसने सीट बदलकर आगे भेज दिया था। अजमेर आने पर सभी अजमेर में एक साथ उतर गए। घर पहुंचने पर देखा तो बेग में रखी सोने की एक अंगुठी, दो सोने की चैन, एक जोडी सोने के टोप्स, चांदी की पायल, चादी का ब्रासलेट, दो घडी गायब थी। जिस प्लास्टिक के बॉक्स में ये वस्तुएं रुमाल में बंधी हुई थी, वह बॉक्स बेग में ही था। अत: अज्ञात व्यक्तियों पर संदेह है और कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें