सांगानेर हमला प्रकरण: चार और आरोपित डिटेन, एक की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज

उपनगर सांगानेर में नई पुलिस चौकी के सामने पिछले दिनों दो युवकों पर हमला कर बाइक में आग लगाने के मामले में सुभाषनगर पुलिस द्वारा चार और युवकों को डिटेन करने की खबर है। हालांकि पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। बता दें कि इस मामले में एक आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुका है। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक  बुधवार रात को तीन बाइक पर सवार दस लोगों ने दो स्थानों पर सद्दाम और आजाद पर लाठी, डंडों और बेसबॉल के बेट से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने सद्दाम की बाइक को आग भी लगा दी थी। 
पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को नामजद कर एक आरोपी कन्हैया उर्फ  काना (20) पुत्र मदन पुरी निवासी बड़े मंदिर के पास, सांगानेर, भीलवाड़ा को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शेष आरोपितों की विशेष टीमें तलाश कर रही थी। इन्हीें टीमों ने मामले में चार और लोगों को डिटेन कर लिया है। सूत्रों की माने तो जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। बताया जा रहा है कि चारों युवक रुपये खत्म हो जाने से आस-पास के जंगलों में ही घूमते हुये गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि युवकों पर यह हमला सोशल मीडिया पर किए जा रहे कमेंट्स से आहत होकर किया गया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार