ज्योति की हत्या का केस दर्ज- मासूम बेटी ने नानी को फोन कर कहा, पापा आये, मम्मी को मार दिया, खून बह रहा है, बचा लो...!

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल.

 सौलह साल पहले विवाह के बंधन में बंधी अलवर की बेटी ज्योति की रविवार को हुई हत्या को लेकर भाई की रिपोर्ट पर मृतका के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। भीमगंज थाने में दी रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की सात साल की बेटी ने वारदात के बाद अपनी नानी को फोन कर कहा कि पापा ने मम्मी को मार दिया। खून बह रहे हैं। आप, मम्मी को बचा लो। इससे जाहिर है कि निर्दयी पिता ने अपनी मासूम बेटी के सामने ही अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया। फिल्हाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोपित की तलाश की जा रही है।  
भीमगंज पुलिस ने हलचल को बताया कि ज्योति व्यास की एक दिन पहले तिलकनगर के एक मकान में चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। शव को भीमगंज पुलिस ने एमजीएच मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। इस बीच, सोमवार को अलवर जिले के खैरथल चूड़ी मार्केट निवासी लोकेश पुत्र श्यामलाल शर्मा सहित अन्य परिजन भीलवाड़ा आये। भाई लोकेश ने आसींद निवासी अपने जीजा नीरज पुत्र अनिलदेव भारती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर लिया। 

ज्योति के शरीर पर कई घाव
भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत ने हलचल को बताया कि मृतका ज्योति के शरीर पर कई घाव मिले हैं। पोस्टमार्टम के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका के पीठ, पेट, गर्दन व हाथ पर ये घाव लगे हुये है। इससे उसका काफी खून बह गया था। 

बोर्ड से पोस्टमार्टम, शव पीहर पक्ष को दिया
हत्या की शिकार ज्योति की हत्या के बाद सोमवार को पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद ज्योति का शव उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। 

फैक्ट्री में करता था काम, वारदात के बाद हुआ फरार 
थाना प्रभारी के अनुसार, नीरज बीलिया क्षेत्र में रीको एरिया की एक फैक्ट्री में काम करता था। वारदात के बाद से नीरज फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। संभावित स्थानों पर पुलिस निगाह रखे हुये हैं। 

सौलह साल पहले नीरज से की थी शादी
अलवर की बेटी ज्योति की शादी उसके परिजनो ंने 2006 में नीरज पुत्र अनिलदेव भारती के साथ की थी। इसके बाद ज्योति व नीरज भीलवाड़ा के आसींद में रहने लगे। ज्योति के एक बेटा व एक बेटी बताये गये हैं। 

5 साल से पति-पत्नी में मनमुटाव, रह रहे थे अलग
ज्योति की हत्या को लेकर भाई लोकेश ने भीमगंज पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ज्योति व नीरज के बीच 5 साल पहले मनमुटाव हो गया था। इसके बाद से ज्योति, अपनी 7 साल की बेटी अर्पिता के साथ शहर के तिलकनगर में रहने लगी थी। वह सिलाई कर गुजर-बसर कर रही थी। 

न्यायालय में चल रहा है तलाक का केस
 पुलिस ने बताया कि  ज्योति को शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। इसके चलते ज्योति ने पति के खिलाफ तलाक का केस भी किया, जो न्यायालय में चल रहा है। 

मासूम अर्पिता ने किया फोन- पापा ने मम्मी को मार दिया, उसे बचा लो...
पुलिस के अनुसार, ज्योति की हत्या को लेकर भाई लोकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी सात साल की भानजी अर्पिता ने अपनी नानी को फोन कर बताया कि पापा घर आये थे। उन्होंने मम्मी को मार दिया। मम्मी के खून बह रहे हैं। उसे बचा लो। अर्पिता के इस कॉल के बाद ही वे खैरथल से भीलवाड़ा के लिए निकल गये थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार