राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक में सीआईडी/सीबी के पुलिस निरीक्षक सहित पांच गिरफ्तार

 


जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में SOG ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में CID/CB का पुलिस निरीक्षक भी शामिल है। SOG टीम ने गुरुवार रात दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक प्रकरण में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से SOG टीम पूछताछ कर रही है।

एडीजी ( एटीएस और एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी शाहरूख खान (20) पुत्र शाहाबुद्धीन निवासी हरराजपुरा मसूदा अजमेर, मनोज कुमार वर्मा (39) पुत्र बंशीधर वर्मा निवासी मानपुरा चंदवाजी हाल प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा, पूजा मामनानी (38) पत्नी विनोद कुमार निवासी आर्या नगर मुरलीपुरा, कंवर सिंह (24) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मसूदा अजमेर और राजेन्द्र प्रसाद (40) पुत्र रामकृष्ण मीणा निवासी दांतारामगढ़ सीकर हाल जयरामनगर हरमाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा CID/CB जयपुर में पुलिस निरीक्षक है।

पेपर लीक के लिए आरोपी शाहरूख और कंवर सिंह की ओर से फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाई गई थी। झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में प्रश्न-पत्र परीक्षा आउट में इनकी भूमिका पाई गई। SOG टीम ने पांचों आरोपियों को गुरुवार रात दबिश देकर गिरफ्तार किया है। SOG की ओर से कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लिप्त लोगों की भूमिका के साथ ही तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत