निठारी बाजार इलाके में आग, तीन दुकानें जलकर राख

 


नोएडा.

निठारी बाजार इलाके में आग लग गई है. मार्केट में लगी आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने की जानकारी आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को दे दी है. इस घटना के बाद निठारी बाजार में अफरा-तफरी मच गई है.

 आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों में रखा सामान हटाकर उसे सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग की चपेट में आई निठारी बाजार की दुकानों से धुएं का गुबार उठ रहा है.


जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी मार्केट में सोमवार को सबकुछ सामान्य चल रहा था. इसी बीच बाजार की एक दुकान से धुआं उठता दिखा. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते तीन दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. आग की विकराल लपटों ने निठारी बाजार की तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया.

ये देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान निकालकर उसे सुरक्षित जगह पर हटाना शुरू कर दिया. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके की ओर रवाना हो गई हैं.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत