निठारी बाजार इलाके में आग, तीन दुकानें जलकर राख
नोएडा. निठारी बाजार इलाके में आग लग गई है. मार्केट में लगी आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने की जानकारी आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को दे दी है. इस घटना के बाद निठारी बाजार में अफरा-तफरी मच गई है. आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों में रखा सामान हटाकर उसे सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग की चपेट में आई निठारी बाजार की दुकानों से धुएं का गुबार उठ रहा है.
ये देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान निकालकर उसे सुरक्षित जगह पर हटाना शुरू कर दिया. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके की ओर रवाना हो गई हैं.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें