सांगानेर में शांति बाजार खुले भीलवाड़ा में इंटरनेट बंद, पुलिस गश्त जारी

 

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
बुधवार रात दो युवकों से मारपीट कर बाइक में आग लगाने की घटना के बाद उपनगर सांगानेर छावनी में तब्दील हो गया है। गुरुवार को कस्बे के बाजार आम दिनों की तरह खुले हैं और पुलिस लगातार गश्त कर रही है
घटना में घायल दोनों युवक अस्पताल में भर्ती हैं वहीं प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिहाज से गुरुवार को भीलवाड़ा में इंटरनेट बंद कर दिया है। अभी भी सांगानेर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और अधिकारी हालात पर निगाहें रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि उप सांगानेर में बाइक पर सवार दो युवकों से नकाबपोशों ने मारपीट कर उनकी बाइक में आग लगा दी थी। घटना के बाद सांगानेर के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और माहौल गरमा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। गुरुवार सुबह कस्बे के बाजार आम दिनों की तरह खुले लेकिन चहल पहल कुछ कम नजर आई है इंटरनेट बंद कर दिया गया है लेकिन कस्बा में एक कंपनी का इंटरनेट समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।

कलेक्टर मोदी ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। हमले में एक व्यक्ति को  चोंट आई है, जबकि दूसरे के सिर में मामूली चोंट है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें। कलेक्टर ने बताया कि इसी की मद्देनजर भीलवाड़ा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

बीजेपी-आरएसएस वालों की प्लानिंग: गहलोत
आशीष मोदी ने बताया कि अगले 24 घंटों के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। वहीं घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी वाले करौली, जोधपुर और रामगढ़ में दंगे भड़काने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमने समय पर कार्रवाई की और उसकी वजह से केवल छोटी-छोटी घटनाएं हुईं। हमने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और किसी को नहीं बख्शेंगे। हम राज्य में हिंसा नहीं होने देंगे।'

आईजी आएंगे भीलवाड़ा, लेंगे बैठक
भीलवाड़ा के माहौल गरमाने की जानकारी मिलने पर अजमेर आईजी भी भीलवाड़ा पहुंचकर मीटिंग लेंगे। एसडीएम ओमप्रभा मौके पर पहुंच चुकी हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी