आरयूआईडीपी ने शुरू किए घरेलू सीवर कनेक्शन

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा भीलवाड़ा शहर में सीवरेज प्रणाली के विकास का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है व घरेलू सीवर कनेक्शन का कार्य भी परियोजना द्वारा ही किया जाना है। 
अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी, पीआईयू सूर्यप्रकाश संचेती ने बताया कि भीलवाड़ा शहर की आरसी व्यास कॉलोनी के कुछ चिन्हित क्षेत्रों में घरेलू सीवर कनेक्शन का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। सीवर कनेक्शन के लिये उपभोक्ताओं को आधार कार्ड और पेयजल के नवीनतम बिल की कापी देनी होगी। उपभोक्ता को सीवर कनेक्शन कार्य में कार्यरत प्लम्बर को अपने सेप्टिक टैंक के इन्लेट व अन्य आउटलेट्स की सही जानकारी देनी है।
सीवर कनेक्शन कार्य पूर्णतया नि:शुल्क है। इस कार्य में घर के बाहर बने रोड साइड इंस्पेक्शन चेम्बर (आईसी) द्वारा घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। सीवर लाइन में घर के टॉयलेट, रसोई घर और बाथरूम को जोड़ा जाएगा, वर्षा जल को इसमें नहीं जोड़ा जाना है। घरों से निकलने वाले व्यर्थ जल को सीवर लाइन के माध्यम से कुवाड़ा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाकर इसका शोधन किया जाएगा। शोधित जल का उपयोग औद्योगिक इकाइयों, कृषि व उद्यानों में किया जाएगा, जिससे नगर परिषद को अतिरिक्त आय होगी। साथ ही नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा।
इस व्यवस्था के बेहतर उपयोग व सुचारू रूप से संचालन के लिए सीवर लाइन में रसोई व बाथरूम का कचरा (सब्जी, झूठन, चाय पत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भ निरोधक, सेनेटरी नैपकिन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे साबुन व कागज आदि) नहीं जाने चाहिए। इससे सीवर लाईन चॉक होगी और आसपास बदबू व गंदगी फैलेगी, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होगा। सीवर के मेन हॉल में कोई कचरा नहीं डाले, इससे सीवर लाइन चॉक होती है और सीवेज सड़क पर बहने लगता है। परियोजना द्वारा सीवर संबंधित किसी भी प्रकार की शंका, सुझाव एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001800107 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत