हमसफर एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, गोरखपुर में ट्रेन रोककर हुई गहन जांच

 


गोरखपुर, । 19092 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में मंगलवार को बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल के जवान बम स्क्वायड दस्ता के सहयोग से देर रात तक ट्रेन को रोककर कोचों की जांच करते रहे। प्लेटफार्म नंबर छह पर कोचों की जांच के बाद रेलवे प्रशासन ट्रेन को लेकर वाशिंग पिट पहुंच गई। पिट में एक-एक उपकरणों और स्थलों की जांच हुई। डरे और सहमे यात्री अपनी सीटों पर बैठे रहे। गहन जांच के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से रात करीब एक बजे यात्रियों को लेकर हुई।

मिलन रजक नाम के ट्वीटर एकाउंट से रेल मंत्रालय व पीयूष गोयल को दी गई सूचना

मिलन रजक ट्वीटर एकाउंट से रेल मंत्रालय और पीयूष गोयल को सूचना मिली की गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस के अंदर बम रखा हुआ है। गाड़ी के चलते ही आतंकवादी बम से ट्रेन को उड़ा देंगे। ट्वीटर के माध्यम से कहा गया है कि पूरी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही ट्रेन को गोरखपुर से रवाना करें। अन्यथा की स्थिति में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रेन को एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दीजिए। प्लीज बचा लीजिए। मंत्रालय से कंट्रोल को सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। रात 9.30 बजे से छूटने वाले ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर छह पर रोककर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। रेलवे के संबंधित अधिकारियों के अलावा स्टेशन प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना