जोधपुर, राजगढ़ और करौली कहीं नहीं हुआ दंगा बोले गहलोत,, इसलिए नहीं हुई कोई बड़ी घटना

 


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हाल में प्रदेश में कहीं दंगा नहीं हुआ है यह भाजपा की सोची समझी साजिश है उन्होंने कहा कि रणनीति के तहत बड़े झगड़े कराए गए लेकिन उनके मंसूबों को हम सफल नहीं होने देंगे।

जोधपुर में हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। भाजपा हिंसा को लेकर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया। न करौली में, न राजगढ़, न जोधपुर में। इसलिए कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आप जानते हो कि जब भी हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए हैं तो क्या स्थिति बनती है। देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं। यूपी, बिहार और गुजरात के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, वो इतिहास में काले अक्षर में लिखा गया है।


उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है। इसीका परिणाम है कि करौली की घटना जो हुई थी, उसके बाद रामनवमी आई तो राजस्थान में सब जगह सब धर्मों ने रामनवमी के जुलूस का स्वागत किया। फूल बरसाए और उसी दिन सात राज्यों में दंगे भड़के हैं, यहां शांति रही है और शांति इनकी हजम नहीं हो रही है।

सब एजेंडा के तहत हो रहा यहां
एक मीडिया चैनल से बातचीत में सीएम गहलोत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह एजेंडा के तहत हो रहा है। भाजपा हाईकमान की तरफ से राजस्थान के भाजपा नेताओं को ब्रीफ किया गया है। विधानसभा चुनाव आने वाले है, यही वजह है कि भाजपा का एक ही उद्देश्य है कि राजस्थान में हम आग लगाएं। किस तरह हम लोगों को भड़काएं।

आरएसएस और भाजपा का एजेंडा खतरनाक
मैंने सब चाक-चौबंद कर रखा है, इसलिए किसी की जान नहीं गई। ये जरूर है कि घटना जरूर हुई हैं। जुलूस जरूर निकले हैं लेकिन दंगा नहीं भड़के। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बेहद खतरनाक हो गया है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत