गोदाम में आग से खाक हुई तीन गाडिय़ां, मची अफरा-तफरी

 


सीकर

शहर के राधाकिशनपुरा में बीती रात एक गोदान में खड़ी तीन गाडिय़ों में अचानक आग लग गई। आग की लपटों से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। बाद में टैंकर व दमकल की मदद से पानी डालकर आग को काबू में किया गया। करीब डेढ घंटे तक इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा। उद्योग नगर थाने के हैडकांस्टेबल राजेन्द्र चाहर ने बताया कि राधाकिशनपुरा में राजेन्द्र अग्रवाल की परचूनी की दुकान है। दुकान के पास ही बाड़े में दो वैन और एक स्कूटी खड़ी थी। तीनों गाडिय़ों में शाम को आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देखकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल की गाडिय़ों से आग बुझाई गई।

VIDEO: आग से एक साथ धधकी तीन गाडिय़ां, दहल गया मोहल्ला

 गाडिय़ों की आग बुझाने में अंडरपास समस्या बन गया। अंडरपास की वजह से दमकल की बड़ी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में छोटी गाड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया। जिसने करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों वैन में गैस किट लगा हुआ था। स्कूटी भी बैटरी से संचालित होने वाली थी। ऐसे में बेट्री व गैस किट दोनों में शॉट सर्किट से आग आगजनी का कारण हो सकता है।

 10 लाख का सामान जला

आग से तीन वाहनों के अलावा 10 लाख रुपए के सामान का भी नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों वैने सामान सप्लाई के काम आती थी। जिनमें परचूनी का सामान भरा हुआ था। जो आग लगने से जल गया। वहीं, गोदाम में रखे सामान का भी काफी नुकसान हो गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार