वीडियो कॉल कर पत्नी से की बात, फिर फंदे पर झूलकर दे दी पति ने जान , मौत

 


भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल .  
उत्तरप्रदेश का एक युवक ने यहां बीलियाकलां में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवक ने गांव में बैठी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर कहा कि मैं, मर रहा हूं। पत्नी ने परिचितों को भेजा, लेकिन तब तक वह जान दे चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हमीरगढ़ थाने के दीवान प्रमोद कुमार ने हलचल को बताया कि उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले के गोगाई निवासी 38 वर्षीय अमर उर्फ  सागर पुत्र उदानसिंह शाक्य अभी भीलवाड़ा में बीलियाकलां स्थित संगम फैक्ट्री में काम करता था। अमर, नाइट शि ट कर सुबह फैक्ट्री से कॉलोनी परिसर में ही स्थित कॉलोनी स्थित कमरे पर गया। इसी कमरे में अमर का साथी दिनेश भी रहता है, जो मॉर्निंग शि ट में ड्यूटी पर चला गया था।
कमरे पर जाने के बाद अमर ने पत्नी रेनू से वीडियो कॉल पर बात की। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। पत्नी गांव थी। अमर ने वीडियो कॉल पर पत्नी को कहा कि मैं, मर रहा हूं। इसके बाद पत्नी रेनू ने अपने रिश्तेदार को फोन कर अमर के कमरे पर जाने के लिए कहा। इसके बाद रिश्तेदार ने अमर के रूम पार्टनर दिनेश को सूचना दी। दिनेश, फैक्ट्री से बाहर नहीं जा सकता था, ऐसे में उसने अपने परिचितों को कमरे पर भेजा। उन्होंने खिड़की से देखा तो अंदर अमर पंखे की एंगल पर फंदे से झूलता नजर आया। इन लोगों ने दिनेश को सूचना दी। दिनेश भी वहां आ गया। हमीरगढ़ पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। पुलिस ने वहां जाकर लोहे के दरवाजे को कटवा कर खोला और अमर को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक का फोन भी कब्जे में लिया गया है। उस पर लॉक लगा है। लॉक खुलवा कर छानबीन की जायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग