जंगल में लगी आग से कई लैंडमाइन में विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास जंगल में लगी आग से कई लैंडमाइन में विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग सोमवार को LoC के पार लगी थी और भारतीय सीमा की ओर बढ़ गई। घटना मेंढर सेक्टर की है। आग से करीब आधा दर्जन लैंडमाइंस में धमाके हुए। ये लैंडमाइंस आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए वहां LoC के पास की जमीन में बिछाई गई हैं। इस इलाके में आग और धुएं का फायदा आतंकी घुसपैठ करने के लिए उठा सकते है। सेना की मदद से स्थानीय अधिकारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। काफी हद तक आग पर काबू भी पा लिया गया है। फॉरेस्टर कनार हुसैन शाह ने बताया कि आग बुझ गई थी लेकिन बुधवार को दरमशाल ब्लॉक में फिर आग लग गई और तेज हवाओं से फैल गई। सीमा के पास पहुंचते ही आग पर सेना की मदद से काबू पा लिया गया। बैटरी कार सेवा रोकी राजौरी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें