तेज रफ्तार कार खाई में गिरी एक की मौत दो गंभीर घायल
सोपुरा ( पुष्पा लोढ़ा ) । भीलवाड़ा लाडपुरा राजमार्ग पर बीगोद कस्बे के पास चावंड माता मंदिर के नजदीक त्रिवेणी से भीलवाड़ा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिससे कार में सवार तीन जने राजू पिता तलिया राम कमला पत्नी बरदा रेगर वरदा पिता छोटू रेगर निवासी पिपलुन्द थाना जहाजपुर गंभीर घायल हो गए। गंभीरों को सामुदायिक चिकित्सालय बीगोद में लाए जहां बरदा पिता छोटू रेगर उम्र 50 वर्ष को मृत घोषित किया व दो गंभीर का उपचार कर भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची शव को मांडलगढ़ चिकित्सालय में मोर्चरी में रखवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें