करजालिया में बदमाशों ने बुजुर्ग पर बरपाया कहर, तीन घरों से नकदी व गहने लूटे


 भीलवाड़ा बीएचएन । जिले में पुलिस की शिथिलता से चोर-बदमाशों का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे ही बदमाशों ने बीती रात करजालिया में धमाल मचाते हुये दो बुजुर्ग महिलाओं से गहने लूट लिये। वहीं एक व्यक्ति के कुर्ते की जेब में रखे रुपऐ भी उड़ा लिये। बता दें कि बदमाश चाकू से लैस थे। वारदात के दौरान बदमाशों ने एक बुुजुर्ग महिला से छीनाझपटी कर लुगड़ी से उसका गला दबा दिया, जिससे गले पर गहरी चोट आई है। ग्रामीणों की माने तो चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गये। उधर, इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं। 
करजालिया निवासी सत्यनारायण पुत्र पन्नालाल शर्मा ने दूरभाष पर बीएचएन को बताया कि उनके मकान के पीछे खेत है। बीती देर रात बदमाश खेत से होकर आये और दीवार फांदकर मकान में घुसे। इस दौरान बरामदे में उनकी माता घीसी देवी 55 सोई हुई थी। तब रात के 1.11 बज रहे थे। इन तीन में से एक बदमाश के पास चाकू था। उसने घीसी देवी को चाकू दिखाकर डराया-धमकाया। बाद में उन्हें घसीट कर करीब 5-6 फीट दूर ले गये। घीसी देवी का मुहं उन्हीं की ओढ़ी लुगड़ी से बांध दिया। इसके बाद ये बदमाश कमरे में गये और एक और लुगड़ी निकाल कर लाये। इस लुगड़ी से घीसी देवी का गला बांध दिया। बदमाशों ने घीसी देवी का पहना हुआ सोने का एक मांदलिया, कडिय़ां, टोप्स, बोर  खोलकर लूट लिये। इन गहनों को बदमाशों ने थैले में भर लिये। इसके अलावा कमरे में रखी पेटी से बदमाशों ने एक पायजैब जोड़ी और एक मांदलिया निकाल लिया।   वारदात को अंजाम देकर बदमाश कमरे से बाहर निकले तभी घीसी देवी भी पीछे-पीछे बाहर आने लगी। यह देखकर दो बदमाश पुन: घीसी देवी की ओर दौड़े और उन्होंने धक्का देकर घीसी देवी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से निकल गये। 
सत्यनारायण ने बीएचएन को जानकारी देते हुये बताया कि बदमाशों ने इसी गांव में बंशीलाल पुत्र बद्रीलाल बोहरा के मकान पर भी धावा बोला।यहां बोहरा मकान में सो रहे थे। चारपाई पर उनका कुर्ता रखा था। जिसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये ये बदमाश ले उड़े। इसके अलावा भैंरू पुत्र रामचंद्र शर्मा के मकान पर भी बदमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने रामचंद्र की पत्नी रामू 60 के गले से मांदलिया खींच लिया । इसके बाद ये बदमाश फरार हो गये। उधर, ये वारदात गांव में लगे सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश सफेद अल्टो कार से आये थे, लेकिन कार के नंबर कैमरे में कैद नहीं हो पाये। पीडि़त ग्रामीणों की सूचना पर दीवान मुकेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लिया। पुलिस अब गांव के साथ ही हाइवे पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। 

उदलियास में भी की वारदात 
ये चोर रात में ही उदलियास भी गये। जहां उन्होंने एक मकान पर धावा बोलकर 50 हजार रुपये  चुरा लिये। इस वारदात को लेकर उदलियास में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बदमाशों ने दो-तीन मकानों पर धावा बोला, लेकिन जाग होने से बदमाश भाग छूटे। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा