करजालिया में बदमाशों ने बुजुर्ग पर बरपाया कहर, तीन घरों से नकदी व गहने लूटे
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले में पुलिस की शिथिलता से चोर-बदमाशों का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे ही बदमाशों ने बीती रात करजालिया में धमाल मचाते हुये दो बुजुर्ग महिलाओं से गहने लूट लिये। वहीं एक व्यक्ति के कुर्ते की जेब में रखे रुपऐ भी उड़ा लिये। बता दें कि बदमाश चाकू से लैस थे। वारदात के दौरान बदमाशों ने एक बुुजुर्ग महिला से छीनाझपटी कर लुगड़ी से उसका गला दबा दिया, जिससे गले पर गहरी चोट आई है। ग्रामीणों की माने तो चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गये। उधर, इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं। उदलियास में भी की वारदात | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें