पोषाहार बनाने वाली महिलाओं का प्रदर्शन
भीलवाड़ा हलचल । जिले के आसींद बदनोर ब्लाक की बड़ी संख्या में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं के आसींद उपखण्ड़ कार्यालय पर सीएम के नाम आसींद तहसीलदार आशीष सोनी को ज्ञापन सौपा वही ज्ञापन द्वारा मांग रखी जिसमे बताया गया कि मौजूदा समय मे जो हमारे को वेतन मिलता है उससे हमारे परिवार का भरण पोषण नही हो पाता है जिसके चलते हमारे वेतन में वृद्धि की जाए वही हमारे को स्थायी किया जाए तथा साथ ही हमारा दुर्धटना बीमा भी किया जाए और साल में दो बार हमें पोषाहार बनाने वाली पोशाक भी दी जाए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें