ट्रेलर व ट्रक में टक्कर, ट्रक खाई में पलटा, चालक गंभीर घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव के पास मध्य रात्रि को ट्रैलर व ईंटों से भरा एक ट्रक में टक्कर हो गई, टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे करीब सौ फीट दुर टीले से टकराकर पलट गया | जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसको 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया | सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि को ढे़लाणा के निकट शिवाड़ा के सगस के पास भीलवाड़ा की तरफ से आई एक ईंटों से भरी हुई ट्रक ट्रेलर से टकरा गई, इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर करीब सौ फीट दूर सड़क से नीचे उतर कर जंगल में मिट्टी के टीले से टकराकर पलटी खा गई | ट्रक के पलटने से ट्रक में भरी हुई ईंटें बिखर गई | गनीमत रही कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने चंबल के पंप हाउस से ना टकराई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था | ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा एक अंग्रेजी बबूल का बड़ा सा पेड़ टूट कर दूर जाकर गिरा | वही ट्रक चालक हरचंद मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहा पर उपचार जारी || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें