कार पल्टी, चोटिल बेटे से मिलने जा रहे पिता की मौत, मां घायल, हैडकांस्टेबल को भी लगी चोटें
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। मांडलगढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह कार पलटने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व पुलिस हैडकांस्टेबल घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार केलिए बीगोद से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस की माने तो यह दंपती, पुलिस हैडकांस्टेबल के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहे बेटे से मिलने जा रहे थे। इनके बेटे का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था। 5 दिन के अवकाश पर है हैडकांस्टेबल |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें