कार पल्टी, चोटिल बेटे से मिलने जा रहे पिता की मौत, मां घायल, हैडकांस्टेबल को भी लगी चोटें

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। मांडलगढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह कार पलटने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व पुलिस हैडकांस्टेबल घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार केलिए बीगोद से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस की माने तो यह दंपती, पुलिस हैडकांस्टेबल के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहे बेटे से मिलने जा रहे थे। इनके बेटे का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था।
एएसआई जयसिंह मीणा ने बीएचएन को बताया कि पीपलूंद निवासी राजूलाल कंजर 45 कारोई थाने में हैडकांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। राजूलाल का भीलवाड़ा में मकान निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य पर उन्हीं के गांव के बरदा रैगर 45 का बेटा महेंद्र मजदूरी कर रहा है। महेंद्र पिछले दिनों घटित हादसे में घायल हो गया था। 
इसके चलते गुरुवार को महेंद्र से मिलने के लिए उसके पिता बरदा रैगर व मां कमला, हैडकांस्टेबल राजू के साथ उसकी कार में सवार होकर भीलवाड़ा आ रहे थे। इस बीच, यह कार बीगोद के बाहर चामुंडा माता मंदिर के पास बेकाबु होकर सड़क से उतरने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे में बरदा रैगर की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी कमला व हैडकांस्टेबल राजूलाल कंजर घायल हो गये। इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बीगोद से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। एएसआई मीणा का कहना है कि अभी दुर्घटना को लेकर कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 5 दिन के अवकाश पर है हैडकांस्टेबल
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर कारोई थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल हैडकांस्टेबल की कुशलक्षेम पूछी। थाना प्रभारी का कहना है कि हैडकांस्टेबल राजूलाल 15-16 मई को ही पारिवारिक कार्य के लिए 5 दिन का अवकाश लेकर गये थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत