पुलिस कांस्टेबल की पत्नी बोली, सिपाहियों से युवतियों की मांग करता है कमाडेंट, इनकार करने पर पति निलंबित
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने राज्य सशस्त्र कांस्टेबलरी (आरएसी) के कमाडेंट पर युवतियों की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी कमाण्डेंट पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी उसके पति सहित अन्य सिपाहियों से युवतियों की मांग करता है। सिपाहियों से अपने खेत में काम करवाता है। महिला ने आरोप लगाया कि मेरे पति ने ऐसा करने से इनकार किया तो उसे निलम्बित कर दिया गया। मामला भरतपुर में 7वीं बटालियन आरएएसी में तैनात कांस्टेबल से जुड़ा है । कांस्टेबल मुन्ना सिंह की पत्नी ने कमाण्डेंट सोलंकी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शुक्रवार को भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया । महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कमाण्डेंट के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर शहर के मथुरा गेट पुलिस थाने गई थी,लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे भगा दिया। महिला ने वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें