दिल्ली के रणहौला इलाके मेंं केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के रणहौला इलाके में शनिवार सुबह केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें घटना के संबंध में तड़के दो बजे फोन आया। उसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने कहा, शर्मा केमिकल फैक्ट्री में आग लगी, जिसमें 450 वर्ग गज की फैक्ट्री के अंदर नालीदार पेपर रोल, कार्टन और मशीनें नष्ट हो गईं। आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर दमकल की गाड़ियों को, काबू पाने में चार घंटे लग गए। दमकल अधिकारी ने बताया कि, सुबह 6:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें