देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !
चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा में सोमवार की देर शाम को कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास एक सैलून में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि देवा गुर्जर के विरोधी गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। देवा गुर्जर की हत्या गैंगवार का नतीजा है। हालांकि, अभी किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा गुर्जर की हत्या के विरोध में लोगों में रोष है और हत्या के विरोध में मंगलवार सुबह लोगो ने रोडवेज बस में आग लगा दी पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। जाजकारी के अनुसार रावतभाटा-बोराबास में रोडवेज बस को देवा गुर्जर की हत्या के बाद हो रहा प्रदर्शनकरियो ने आग लगा दी, रोडवेज बस को आग लगाने के बाद, वाहनों की कतारें लग ने की भी खबर है, तनाव के बीच आगजनी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। डेढ़ दर्जन बदमाशों ने किया था हमला पुलिस के अनुसार डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर ने कोटा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही पुलिस ने कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें