आरोप- खरीदे गहनों का बिल देने के बहाने घर ले जाकर महिला को पिलाया नशीला पेय, दुष्कर्म कर खींचें फोटो, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
एक महिला ने एक व्यक्ति पर खरीदे गहनों का बिल देने के बहाने घर ले जाकर नशीला पेय पिलाने के बाद दुष्कर्म करने और फोटो खींचकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि मांडल थाना इलाके की 28 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि  28 अप्रैल 2022 को सुबह साढ़े नौ बजे गहने लेने के लिए 100 फीट रोड़ भीलवाड़ा  गई थी। वहां से एक पायजेब जोड़ी व बिच्छियां खरीदी थी। गहने खरीदने के बाद उसके पास 440 रुपये कम थे। उसने, दुकानदार से बकाया राशि एक दिन बाद अदा करने की बात कही। इस पर दुकानदार ने उससे मोबाइल नंबर मांगे । 
29 अप्रैल को उसने, दुकानदार को फोन किया । उसने खुद को कन्हैया लाल बताते हुये शहर में होने की बात कही। महिला ने वहां जाकर उसे 2000 रुपये का नोट दिया। इस पर उसने पैसे खुल्ले नहीं होना बताकर उसे, अपने साथ चलने और दुकान से पैसे खुल्ले करवा कर और गहनों का बिल भी महिला को दे देने की बात कही।  यह कहकर वह परिवादिया को गाड़ी में बैठा कर पटेलनगर स्थित अपने आवास पर ले गया ।  वहां पर कुछ पीने के लिए दिया। इससे वह अद्र्ध बेहोशी की हालत में हो गई । आरोपित ने परिवादिया की इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। उसके अश्लील फोटो एवं विडियो भी बना लिये। उसने महिला को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुये कहा कि अब मैं जब भी  बुलाउं, तूझे आना पड़ेगा। नही तो यह फोटो और विडियो सोशल मिडिया पर डालकर वायरल कर बदनाम कर दूंगा ।  यदि किसी को बताया या कानूनी कार्यवाही करायी तो जान से खत्म कर दूंगा । इसके बाद से वह लगातार परिवादिया के मोबाइल पर फोन कर तंग व परेशान कर रहा है।  शारीरिक संबंध नही बनाने पर अश्लील फोटो एवं विडियों को वायरल करने की धमकी दे रहा है । पुलिस ने यह मामला अपराध धारा 376(1), 354ए, 354डी आईपीसी के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच थाना प्रभारी राजेंद्रकुमार गोदारा कर रहे हैं।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज