अब मांडलगढ़ में चाकूबाजी, हमले में युवक घायल, मची अफरा-तफरी

 


भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के शांत माहौल को किसी की नजर लग गई है। यह बात यहां के बाशिंदों के मुहं से आये दिन सुनाई देने लगी है। कारण, यहां अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आये दिन मारपीट, चाकूबाजी व हत्या की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है। ऐसी ही एक और संगीन घटना शुक्रवार की रात मांडलगढ़ से सामने आई, जहां एक दुकान पर बैठे युवक के साथ उसी के समुदाय के दुसरे युवक ने चाकू मार दिया। चाकू के ये वार पीडि़त के गाल पर लगे, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसे सीएचएसी मांडलगढ़ में भर्ती करवाया गया। वहीं चाकूबाजी की घटना से कस्बे में दहशत फैल गई। मांडलगढ़ थाने के दीवान नारायण सिंह ने बीएचएन को प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बताया कि नई आबादी निवासी सहाबुद्दीन 35 पुत्र अजीज मोहम्मद देशवाली व सकलेन 24 पुत्र अब्बास देशवाली के बीच पुरानी रंजिश थी। वहीं सहाबुद्दीन के मकान का निर्माण कार्य चलने से भ सकलेन नाराज था। इसी बात को लेकर सकलेन शुक्रवार रात मोहल्ले में ही दुकान पर बैठे सहाबुद्दीन के पास गया और उसे संभलने का मौका दिये बिना ही चाकू से हमला कर दिया। हमले में सहाबुद्दीन के गाल पर गंभीर चोट आई। वह लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल मांडलगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। उधर, कस्बे में चाकूबाजी की खबर से एक बारगी लोग सकते में आ गये। वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। वारदात की जानकारी लेते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी। देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि झगड़ा किन कारणों के चलते हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा