सिविल जज के निजी आवास से सोने-चांदी के आइटम और कैश चोरी
नागौर. जिले के मकराना शहर में सिविल जज के निजी आवास से चोर करीब 70 हजार रुपए के सोने-चांदी के आइटम और करीब 6 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। सिविल जज ईद के मौके पर एक से 4 मई तक त्योहार मनाने जयपुर गई हुई थी। चोरों ने घर में सेंध लगा दी। बुधवार 4 मई को को दिन में गार्ड ड्यूटी पर लौटा और उसने घर के ताले टूटे हुए देखे तो घटना की सूचना जज के रीडर को दी गई। सूचना मिलते ही जज भी जयपुर से मकराना पहुंचीं और चोरी हुए सामान का आकलन कर गुरुवार को परबतसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग मकराना के रीडर देशबंधु पुत्र बनवारीलाल मिश्रा ने बताया कि सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनिया गौरी मकराना शहर स्थित वसुंधरा नगर में किराए पर एक निजी आवास में निवास करती हैं। ईद के मौके पर वो अपने परिजनों से मिलने और त्योहार सेलिब्रेट करने के चलते एक मई से 4 मई तक अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाने जयपुर गई हुई थी। ईद के चलते सिक्युरिटी में लगा होम गार्ड भी छुट्टी पर था। बुधवार को जब होम गार्ड लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उसकी सूचना पर मौके पर पहुंचा। जज साहिबा को घटना की जानकारी दी। अब गुरुवार को जज ने घर पहुंचकर आकलन करते हुए बताया कि घर में से एक सोने की चेन, वैल्यूएबल आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी के पायजेब, घड़ी, सोने का लॉन्ग, कुछ जरुरी कागजात, बच्चे का स्कूल बैग और पर्स में रखे करीब 6 हजार रुपए कैश चोरी हुआ है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें