बारात की बस ने बाइक को लिया चपेट में, दंपती सहित तीन को कुचला, दंपती की मौत


टोडारायसिंह . थानांतर्गत बावड़ी झिराना मार्ग पर रविवार देर रात हलवाई का कार्य कर बाइक से घर लौट रहे दम्पती समेत तीन जनों को तेज गति से आ रही बारात की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की घटना स्थल पर तथा पत्नी की टोंक सआदत में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरे व्यक्ति का टोंक में इलाज चल रहा है।

एएसआई करण ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक बावड़ी निवासी रामदेव (60) पुत्र रामनारायण साहू व उसकी पत्नी सीता (58) पत्नी रामदेव साहू है। रविवार देर रात रामदेव व उसकी पत्नी सीता तथा देवपुरा निवासी रामअवतार मीणा बासखारोलान में हलवाई का कार्य कर बाइक से गांव जा रहे थे।

इसी बीच बास खारोलान के निकट बावड़ी-झिराना मार्ग पर बावड़ी की ओर से तेज गति से राणोली-कठमाणा जा रही एक बारात की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार रामअवतार उछल कर दूर जा गिरा। वहीं बाइक, बस के आगे हिस्से में फंस जाने से रामदेव व उसकी पत्नी सीता बाइक के साथ करीब 50 मीटर घसीटते हुए चले गए। घटना के बाद चालक व खलासी दोनों बस को मौके पर छोडकऱ फरार हो गए।

इधर, रामदेव की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एम्बुलेंस से तीनों को सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए। जहां रामदेव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सीता व रामअवतार की हालत गंभीर होने पर दोनों को घायलावस्था में टोंक के लिए रैफर किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा