दबंगों ने बेटी की शादी मे मचाया उत्पात, टेंट उखाड़ा, बारात रोकी, पुलिस साये में गांव में पहुंची बारात

 


राजगढ़.

 दबंगों ने गांव में हो रही एक बेटी की शादी में जमकर विघ्न डाला, पहले शादी में लगा टैंड उखाड़कर फेंक दिया, इसके बाद भी मन नहीं माना तो पहले बेटी की बारात को गांव में आने से रोका, इसके बाद जब बारात पुलिस के साये में पहुंची तो जमकर पथराव किया, ऐसे में पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। स्थिति को निंयत्रण करने के लिए रात में ही गांव में भारी पुलिस बल पहुंच गया, जानकारी मिलने पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करवाकर ब्याह की रस्में पूरी करवाई।

 जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के पिपलिया कला गांव में एक कमजोर वर्ग के ग्रामीण की बेटी की शादी थी, कुछ दबंगों ने बेटी की शादी में आनेवाली बारात को रोकने के लिए पहले शादी में लगा टैंट उखाड़ फेंका, फिर बारात को भी गांव में नहीं आने दिया, इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने पुलिस से सम्पर्क किया, जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा के गांव में बारात पहुंची, इसके बाद जैसे ही बारात निकलने लगी, कुछ दबंगों ने बारात पर भी पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, दबंगों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और डंडे दिखाकर उन्हें भगाया भी सही।

 
वैसे तो गांव में कभी इतनी पुलिस की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन बेटी की शादी में इस प्रकार हंगामा होता देख पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा, भारी तादात में पुलिस गांव में पहुंची, तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी, इसके बाद बाराती भी झूमते गाते हुए बारात लेकर पहुंचे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी