भीलवाड़ा में अब फायनेंसकर्मी का कत्ल, दिनभर चला समझाइश का दौर, शाम को हुआ पोस्टमार्टम, आरोपित डिटेन
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में कत्ल की वारदातें अचानक बढ़ गई। ताजा वारदात प्रताप नगर थाना इलाके से सामने आई, जहां फायनेंस कंपनी के कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसे लेकर मृतक के भाई ने कत्ल का मामला दर्ज करवाया है।इस बीच, पुलिस सुबह से शव का पोस्टमार्टम करवाने के प्रयास में जुटी रही, लेकिन मृतक पक्ष के लोग सरकारी सहायता की मांग करते रहे। शाम को पुलिस की समझाइश पर ये लोग राजी हो गये। इसके बाद ही शाम को शव का पोस्टमार्टम हो सका। सूत्रों की माने तो आरोपितों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। उधर, बीते एक पखवाड़े की बात करें तो यह पांचवीं हत्या है। इससे पहले कोतवाली, भीमगंज, रायला व बनेड़ा में इस तरह की सनसनीखेज वारदातें हो चुके हैं। सुबह से शाम तक प्रयास, फिर हुआ पोस्टमार्टम |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें