भाजपा दंगों से उठाती है फायदा, बोले अशोक गहलोत- हिंदुत्व उनका एजेंडा, अमित शाह को भी घेरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दंगों से फायदा उठाती है। सीएम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में हाल में हुए दंगों के आरोपी बीजेपी-आरएसएस के हैं। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी जैसी पार्टी इन दंगों से फायदा उठाती है और इसकी शुरुआत करती है, क्या कांग्रेस को इन दंगों से फायदा होता है? वो लोग सिर्फ हमें बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस क्यों दंगे करवाएगी? हिंदुत्व उनका एजेंडा है...वो चुनावों में ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदुत्व के नाम पर वोट लेती है। सीएम गहलोत ने आगे कहा, 'बीजेपी ने यूपी चुनाव में 403 सीटों में से किसी एक पर भी मुस्लिम उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया था। दुनिया में देश को लेकर क्या संदेश जा रहा है। आप हिंदुत्व के नाम ध्रुवीकरण कर वोट हासिल करते हैं। कब तक हिंदुओं का वोट आप लेते रहेंगे? महंगाई है, रोजगार नहीं है, इसके अलावा तनाव का माहौल भी है।' इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हिंसा के पीछे क्या वजह है? इसकी जांच कराए जाने की मैंने मांग की थी। लेकिन उनकी मांग के बावजूद केंद्र सरकार ने हिंसा की जांच के आदेश नहीं दिये। सीएम ने कहा, 'राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने अमित शाह से हिंसा को लेकर जांच की मांग की थी। एक मुख्यमंत्री ने जांच की मांग इसलिए की थी ताकि इसकी वजह का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा यह भी पता किया जा सके कि अगर इसके पीछे कोई राजनीतिक पार्टी है तो उसके बारे में भी पता चल सके।' सीएम ने कहा कि अगर किसी भी धर्म के लोग शामिल हैं, तो यह बात सामने आनी चाहिए। किसी भी तरह की साजिश का बेनकाब होना जरूरी है। सीएम ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों अमित शाह इन हिंसाओं की जांच कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें