प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

 


अलवर.

सदर थाना इलाके के लिवारी गांव में हुए दीपक हत्याकांड में शव की तलाश में पुलिस अधिकारियों ने भारी लवाजमे के साथ गुरुवार शाम को लिवारी के पहाड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को पहाड़ी के नाले में मृतक युवक की गर्दन मिली है। जिसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच के लिए सेम्पल भेजे जाएंगे।अलवर के जयसमंद रोड िस्थत लिवारी गांव निवासी युवक दीपक यादव 12 अप्रेल को घर से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। युवक दीपक यादव की प्रेम-प्रसंग के चलते उसके दोस्त परमजीत सिंह ने सिर में डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी थी।

Alwar Crime News: Police Found Head Of Dead Youth In Alwar

युवती से प्रेम-प्रसंग को लेकर दोस्त की हत्या, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पुलिस को मिला अहम सुराग

 इसके बाद शव को बोरे में भर बाइक पर रखकर पहाड़ी की तलहटी में ले गया और वहां पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था। इसके बाद शव को घसीटकर झाडि़यों में फेंक दिया और उसके ऊपर जानवर का कंकाल पटक दिया था। पुलिस ने मामले में करीब 20 दिन बाद 2 मई को खुलासा करते हुए आरोपी परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जो कि फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। इस मामले में पुलिस मृतक दीपक के शव को बरामद नहीं पाई थी। गुरुवार को मृतक के परिजनों ने भाजपा की रैली के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पूनिया ने जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता से मामले को लेकर बातचीत की। इसके कुछ ही देर बाद एएसपी ग्रामीण श्रीमनलाल मीना के नेतृत्व में करीब 70 पुलिस अधिकारी और जवानों ने पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन कैमरों से भी सर्च किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को पहाड़ी के नाले में युवक की गर्दन पड़ी मिली। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। जिसकी शिनाख्त के लिए डीएनए जांच के लिए सेम्पल भेजे जाएंगे।

पहले भी कई बार शव की तलाश की थी

 

पुलिस ने इस हत्याकांड में शव बरामदगी के लिए पहले भी पहाड़ी पर शव की तलाश की थी, लेकिन पुलिस को शव नहीं मिला। मामले को लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ने पर गुरुवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद शव का गर्दन बरामद हो सकी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना