विधायक घोघरा बोले- मैं किसी का गुलाम नहीं, जानें मामला

 


डूंगरपुर /प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में गुटबाजी नजर आ रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेजने वाले विधायक गणेश घोघरा ने डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मैं गुलाम विधायक नहीं हूं। जनता ने मुझे चुना है और मैं उनके लिए काम करूंगा। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर विधायक गणेश घोघरा ने कहा, दिनेश खोड़निया कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं। वह मुझे रिमोट कंट्रोल की तरह चलाना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि विधायक उनके यहां आकर ढोक लगाए। खोड़निया जो कहें विधायक वही करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता।  मैं गुलाम विधायक नहीं हूं, जनता ने उन्हें चुना है और उनके लिए काम करूंगा। 
दरअसल, डूंगरपुर एसडीएम सहित 22 कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में विधायक गणेश घोघरा सहित 60 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद गणेश ने अपना इस्तीफा सीएम अशोक गहलोत को भेज दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। सीएम गहलोत ने कहा था कि घोधरा भावुक व्यक्ति हैं, उनसे बात कर हम उन्हें मना लेंगे। 
प्रेस वार्ता में विधायक गणेश घोघरा ने दिनेश खोडनिया उदयपुर संभाग में कांग्रेस नेताओं को आपस में लड़ाने और कांग्रेस को कमजोर करने काम कर रहे हैं। खोडनिया मुख्यमंत्री के नजदीकी होने के फायदा उठाकर संभाग में अपने मन से अधिकारी नियुक्त करवाते हैं। इसके बाद अपन काम करवाते हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत