अवस्थी बोले- प्रशासन पर भरोसा नहीं
भीलवाड़ा बीएचएन। एक 20-22 साल की मासूम बच्ची, जिसने धरनास्थल पर आकर अपनी भावना की अभिव्यक्ति की। उसने इतना ही कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को पाकिस्तान भेज दो। इस आरोप में बच्ची को पुलिस ने एक दिन में गिरफ्तार कर लिया। जबकि न तो इसके वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाई, न वीडियो चेक करने के लिए भेजा। वहीं दूसरी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले को एक साल हो गया, ये नारे पुलिस-प्रशासन की आंखों के सामने लगाये, जिस वीडियो की ये फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं। यह बात कलेक्ट्रेट सीढिय़ों पर धरने पर बैठे शहर विधायक वि_लशंकर अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की एक साल में आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। ऐसे प्रशासन पर हमको भरोसा नहीं है। विधायक अवस्थी ने कहा कि अगर प्रशासन दमन पर उतर रहा है तो पूरा दमन पर उतरे।एक सवाल के जवाब में अवस्थी ने कहा कि आगे जो होगा, देखा जायेगा। अवस्थी ने आरोप लगाया कि पब्लिक और हिंदु समाज को भड़काने का प्रशासन का तीन माह से प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदु समाज को बड़ी मुश्किल से हमने रोका। अब पानी सिर से निकल चुका है।
उधर, विहिप के गणेश प्रजापत ने कहा कि भीलवाड़ा बंद भी होगा, जिला, मेवाड़ भी बंद होगा। आगे राजस्थान भी होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें