बाल संरक्षण गृह से भागे रेप का आरोपी लड़की ले भागा ; पूछताछ से आहत पिता ने कर ली आत्महत्या !
राजसमन्द/उदयपुर।रेप का आरोपी नाबालिग बाल संप्रेषण गृह से भागने के बाद एक अन्य लड़की को अपने साथ ले भागा है। इसके चलते पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए पिता को थाने बुलाया । इस बीच आरोपी नाबालिग लड़के के पिता ने खेत में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि लगातार पूछताछ के लिए थाने बुलाए जाने से परेशान होकर लड़के के पिता ने सुसाइड किया है। यह मामला उदयपुर शहर में हिरणमगरी थाना क्षेत्र का हैपुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम बाबूलाल उर्फ बाबरू है। उसकी उम्र 50 साल है। बाबूलाल रविवार की सुबह अपने घर से निकले थे। जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसका शव खेत में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसके बाद परिवार में हंगामा मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि फरार लड़के को पकड़ने के लिए पुलिस बाबरू को लगातार परेशान कर रही थी। दो दिन पहले भी पुलिस ने उसे थाने बुलाकर बैठा दिया था, इससे वो परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली। इधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र पर रेप का मामला चल रहा है, जिसमें वो राजसमंद में बाल संप्रेषण से भाग गया। इसके बाद गत दिसंबर माह में पैरोल पर बाहर आय़ा था। इसके बाद गांव से वो दूसरी लड़की को भगा ले गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यही वजह है कि पिता को बुलाकर पूछताछ की जा रही थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें