राजगढ़ में मंदिर तोड़ने वाले भाजपा नेता प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं ,खाचरियावास

 


 

जयपुर ।अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने वाले भाजपा नेता प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं। यह दावा राजस्थान सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया है। वे रविवार को चांदपोल मोक्षधाम के नवीनीकरण कार्यक्रम में संबोधित करते रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में भाईचारे और प्रेम की परंपराओं को बढ़ावा देते हुए रामराज्य की कल्पना करती है। जन कल्याण और विकास के रास्ते पर चलकर हमने प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। लेकिन, भाजपा के लोग झूठ फरेब और धोखे के जरिए राजगढ़ में मंदिर तोड़कर लोगों की आस्था का अपमान करते हैं। कांग्रेस वहां दोबारा मंदिर बनाने जा रही है भाजपा पाप करती है और हम मंदिर का पुनर्निर्माण, 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त, इलाज फ्री, बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन देकर लोगों को राहत देने की कोशिश करते हैं। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि भाजपा भूख और महंगाई पर बात ही नहीं करना चाहती। राजस्थान में भाजपा के सभी नेता षडयंत्र पूर्वक दंगे फसाद करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार भाजपा के किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगी। भाजपा नेता और कार्यकर्ता या जो भी कानून हाथ में लेकर दंगा फसाद करने, मंदिर तोड़ने जैसे कार्य करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के लिए जिम्मेदार पालिका अध्यक्ष और भाजपा के पार्षद आज तक गायब है। वह सामने आकर अपना पक्ष तक नहीं रख पाए। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में भाजपा नेता केंद्र की मोदी सरकार और गहलोत सरकार के काम पर बहस करने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं। यह सिर्फ प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं होनी देगी

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान